Rojgar Mela 2022: पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 45 स्थानों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71,000 युवाओ को जॉइनिंग लेटर दिया इस मौके पर प्रधानमंत्री न वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओ को संबोधित भी किया. 22 नवंबर यानि की आज आयोजित किए गए रोजगार मेले में प्रधान मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से पूरे देश भर के युवाओं को जॉइनिंग लेटर देने का यह सिलसिला ऐसे ही लगातार चलता रहेगा ।उत्तरप्रदेश मे लखनऊ, प्रयागराज और ग्रेटर नोएडा में रोजगार मेला आयोजित किया गया
पीएम मोदी ने युवाओं को उनके जॉइनिंग लेटर की फिजिकल कॉपी सौंपी
आज के दिन आयोजित किए रोजगार मेले मे युवाओं को उनके जॉइनिंग लेटर की फिजिकल कॉपी सौंपी गयी है । आज देश भर के 71 हजार युवाओ को टीचर , लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और दूसरे पैरामेडिकल जैसे पदों के लिए जॉइनिंग लेटर दिया गया है । . इनके अलावा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स , सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स सशस्त्र सीमा बल , असम राइफल्स इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस मे युवाओ की ट्रेनिग जल्द ही आरंभ किया जाएगा ।
सरकारी विभागों के स्वीकृत पदों जल्द से जल्द भरने का निर्देश
पीएम मोदी ने आज रोजगार मेले के मौके पर ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स’कर्मयोगी प्रारंभ’ योजना को भी आरंभ किया इस योजना के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारियों का आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकताऔर ईमानदारी, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ व भत्ते से जुड़ी सभी जानकारियाँ आसानी से उपलब्ध हो सकेगी . आपको बात दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले से ही सभी सरकारी विभागों को स्वीकृत पदों जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया हुआ है .
देश भर के 45 शहर के युवाओ को जॉइनिंग लेटर सौपा
आज के दिन प्रधान मंत्री मोदी ने नियुक्तिपत्र वितरण के इस कार्यक्रम के दूसरे फेस में रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, गुरुग्राम, पोर्ट ब्लयेर, विशाखापट्टनम, इटानगर, गुवाहटी, पटना, श्रीनगर, उधमपुर, जम्मू, रांची, हजारीबाग, बैंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, लेह, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, पुणे, नागपुर, इंफाल, शिलांग, आइजोल, दीमापुर, भुवनेश्वर और जालंधर जैसे 45 शहर के युवाओ को शामिल किया था
रोजगार मेला आयोजित करने वाले शहर और मंत्रियों के नाम
गंगटोक – अश्वनी चौबे , जयपुर – अश्वनी वैष्णव ,जोधपुर – अर्जुन मेघवाल , जालंधर – मंत्री सोम प्रकाश , भुवनेश्वर, – विशेषेश्वर टुडू
दीमापुर – रामेश्वर तेली ,आइजॉल – सुभाष सरकार
शिलांग – जॉन बारलाइम्फाल – राजकुमार रंजन सिंह, नागपुर – नितिन गडकरी , पुणे – रामदास अठावले, भोपाल – फग्गन सिंह कुलस्ते इंदौर – नरेंद्र सिंह
ग्वालियर – ज्योतिरादित्य सिंधिया , लेह – मंत्री अजय कुमार , त्रिवेंद्रम – वी मुरलीधरन ,बैंगलोर – राजीव चंद्रशेखर ,रांची – अर्जुन मुंडा हजारीबाग – अनापूर्णा देवी
पलौरा कैंप जम्मू – कृष्णपाल गुर्जर, श्रीनगर – भागवत कराड़ ,उधमपुर – पंकज चौधरी ,गुरुग्राम – अनुराग ठाकुर, सोनीपत – आरके सिंह
पंचकुला – अनुप्रिया पटेल ,पणजी – श्रीपाद यशोनाइक, रायपुर – मंत्री रेणुका सिंह, दिल्ली – जितेंद्र सिंह चंडीगढ़ – हरदीप सिंह
पटना – गिरिराज सिंह ,पोर्ट ब्लेयर – मंत्री अजय भट्ट , गुवाहाटी – सर्वानंद सोनोवाल ,इटानगर – किरण रिजिजू ,हैदराबाद – किशन रेड्डी