Download Mobile App |
|||||
Rajasthan REET Recruitment 2022 (Re-Open)(Board of Secondary Education, Rajasthan) |
|||||
REET Bharti 2022 : REET Recruitment 2022 Notification Online form राजस्थान में नई रीट भर्ती 2022 के लिए घोषणा कर दी गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. रीट 2022 का आयोजन 46500 पदों के लिए किया जाएगा. नई रीट भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाना प्रस्तावित है. REET Recruitment 2022 से राजस्थान में 46500 नए शिक्षक मिल सकेंगे. इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा. जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगेहों गे. अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रीट भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय रीट की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहे. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर दी गई है. ध्यान रहे केवल रीट लेवल-2 की परीक्षा रद्द की गई है, रीट लेवल-1 की नहीं की गई है. अब नई रीट की भर्ती कुल 46500 पदों के लिए की जाएगी। रीट लेवल 2 की परीक्षा अब दो स्टेज पर होगी। पहले एलिजिबिलिटी टेस्ट और फिर भर्ती परीक्षा। रीट एग्जाम 46500 पदों के लिए जुलाई 2022 में आयोजित किया जाएगा |रीट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 20 मई 2022 तक किए जा सकते हैं. |
|||||
REET Recruitment 2022 Important Dates :• Starting Date of Online Form : 18-April-2022
|
REET Recruitment 2022 Application Fee:• Primary / Upper Primary (Single Paper) : Rs. 550/-
|
||||
Download Mobile App |
|||||
REET Recruitment 2022 Vacancy DetailsGet Free Mock Test For Your ExamREET Recruitment 2022 Notification रीट 46500 पदों पर आयोजित होगी |REET Recruitment 2022 Notification for 46500 Posts राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया गया है. राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46 हजार 500 पदों पर नई भर्ती की जाएगी. रीट भर्ती 2022 के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. रीट भर्ती 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा. अभ्यर्थियों की भीड़ देखते हुए पहली बार रीट एग्जाम 2 दिन होगी. राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लगातार 2 साल रीट का पेपर होगा. रीट की नई भर्ती में विशेष शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होगा.रीट लेवल प्रथम में अभ्यर्थियों का चयन सीधे रीट के 150 नंबर के आधार पर किया जाएगा। रीट लेवल प्रथम में अभ्यर्थी के रीट में 150 अंक में से जितने अंक आएंगे सीधे उसी के आधार पर मेरिट बनेगी। इसमें कोई अन्य नंबर नहीं जुड़ेंगे। जबकि रीट लेवल द्वितीय में 90 फ़ीसदी वेटज रीट के अंकों का और 10 फीसदी वेटज स्नातक के अंकों का होगा। दोनों को मिलाकर रीट लेवल सेकंड की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। रीट भर्ती में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.Number of Posts – 46500 Post (Approx)REET Recruitment 2022 Educational Qualification :REET Level- 1st :• Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2- year Diploma in Elementary Education (by whatever name known). OR
|
|||||
Download Mobile App |
|||||
Important Links |
|||||
Apply Online
|
Click Here |
||||
Join
|
Click Here |
||||
Download Date Extended Notice
|
Click Here |
||||
Download Official Notification
|
Click Here |
||||
Official Website
|
Click Here |
Rajasthan REET Online Form 2022 (Re-Open)
Advertisement