Daily Current Affairs 19 November 2022: देखें 19 नवंबर 2022 के टॉप करेंट अफेयर्स
Download SarkariExam App
Daily Current Affairs 19 November 2022: आज के जमाने मे सरकारी नौकरी पान एक कठिन कार्य हो चुका है. देश भ र मे पूरे साल लाखों सरकारी नौकरी जारी किया जाता लेकिन कुछ ही छात्र परीक्षा मे सफल हो पाते है । किसी भी विभाग की सरकारी परीक्षा अब बेहद ही कठिन हो चुकी है । इन सभी परीक्षा मे सफल होने के लिए छात्र दिन भर कठिन परिश्रम भी करते . सरकारी परीक्षा को क्रेक करने के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न पहले की तुलना मे बेहद ही कठिन पूछे जाने लगे है , जिस भी छात्र का डेली करंट अफेयर्स का ज्ञान मजबूत होता है उन्हे परीक्षा को पास करना आसान हो जाता है । आइए नजर डालते है आज की तारीख के कुछ महत्त्व करेंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर पर
प्रश्न: हाल ही में कैंब्रिज डिक्शनरी का ‘वर्ड ऑफ़ द इयर 2022’ कौनसा बना है ?
उत्तर: होमर।
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने हाल ही में रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है ?
उत्तर: उत्तरप्रदेश।
प्रश्न: हाल ही में ‘बंडारू विल्सनबाबू’ किस देश में भारत के राजदूत नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर: कोमोरोस।
प्रश्न: भारत और किस देश ने 5वीं द्विपक्षीय साइबर नीति वार्ता नई दिल्ली में आयोजित की है ?
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया।
प्रश्न: हाल ही में किस राज्य ने दुनिया की ‘पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण’ सेवा शुरू की है ?
उत्तर: अरुणांचल प्रदेश।
Download SarkariExam App
प्रश्न: हाल ही में ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कहाँ से किया है ?
उत्तर: श्री हरिकोटा।
प्रश्न: किसे हाल ही में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: सूरज भान।
प्रश्न – ONGC के अगले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – अरुण कुमार सिंह
प्रश्न – कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न – किस देश ने’ एक्सीलेंस इन लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवॉर्ड’ जीता है?
उत्तर – भारत
प्रश्न – ‘डॉ सीवी आनंद बोस’ को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
प्रश्न – किस राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है?
उत्तर – महाराष्ट्र