Diwali Bonus 2022 : सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी और बोनस, पढे पूरी डिटेल्स
Video देखे पैसा कमाएं
सभी सरकारी कर्मचारियों चाहे वो रेलवे हो या अन्य विभाग के सरकारी कर्मचारी उनकी तो मौज ही मौज हैं। क्योंकि सरकार कर्मचारियों को दिवाली का बोनस के साथ खाते में सैलरी भी भेज रही हैं. इस बार सरकार के दिवाली गिफ्ट से कर्मचारी बेहद खुश हैं. कैबिनेट आमतौर पर दशहरा के पहले ह कर्मचारियों के बोनस का ऐलान करता है. इसमें सरकार के खजाने पर 2000 करोड़ रुपये का दबाव पड़ेगा।
दिवाली बोनस कितना मिलेगा।
सभी केंद्रीय कर्मचारियों को ऐड हॉक बोनस 30 दिन के एमोलमेंट्स के बराबर मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की एमोलमेंट्स में डिफ़ेन्स पर्सन की बेसिक सैलरी तथा अलाउन्स शामिल होते हैं। इस ऑर्डर के अनुसार 30 दिन के लिए मैक्सिमम एमोलमेंट्स की सीमा 7000 रुपए रखी गयी हैं। यानी आपके मन्थ्ली एमोलमेंट्स 7000 से कितने भी अधिक हो, कैल्क्युलेशन के समय वह अधिकतम 7000 के हिसाब से ही कैल्क्युलेट किए जाएँगे।
उदाहरण के तौर पर हम एक दिन के एमोलमेंट्स कैल्क्युलेट करेंगे। एक महीने के लिए अधिकतम एमोलमेंट्स की सीमा Rs 7000 बताईं हैं। यदि एक महीने में एवरेज 30.4 दिन होते हैं तो कुल इमॉल्युमेंट को 30.4 से भाग दे देते हैं जो कि 230.26 बनता हैं। यह एक दिन का अधिकतम एमोलमेंट्स हैं। लेटर के अनुसार 30 दिन के एमोलमेंट्स के बराबर दिवाली बोनस दिया जाएगा। इस प्रकार एक दिन के अधिकतम एमोलमेंट्स को 30 से गुना करके आप टोटल बोनस निकल सकते हैं।
टोटल बोनस = 230.26 X 30 दिन = 6908 रुपए
डिफ़ेन्स पर्सन को अधिकतम 6908 रुपए बोनस के लिए दिए जाएँगे।
Download SarkariExam App
रेलवे कर्मचारियों को बोनस कितना मिलेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपने बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने की घोषणा की है. दशहरे की छुट्टियों से पहले उन्हें इसका पेमेंट कर दिया जाएगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से लगभग 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को लाभ होगा. हालांकि, इसमें आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है. बयान के अनुसार, बोनस का भुगतान दशहरा और दिवाली पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाएगा.
रेलवे ने बीते साल भी अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपए बोनस बनता है. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 18000 रुपए बोनस मिलेगा.
Download gb watsapp.app