Daily Current Affairs : परीक्षा मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs : आज के जमाने मे सरकारी नौकरी पाना एक कठिन कार्य हो चुका है. देश भर मे पूरे साल लाखों सरकारी नौकरी जारी किया जाता लेकिन कुछ ही छात्र परीक्षा मे सफल हो पाते है । किसी भी विभाग की सरकारी परीक्षा अब बेहद ही कठिन हो चुकी है । इन सभी परीक्षा मे सफल होने के लिए छात्र दिन भर कठिन परिश्रम भी करते है सरकारी परीक्षा को क्रेक करने के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न पहले की तुलना मे बेहद ही कठिन पूछे जाने लगे है , जिस भी छात्र का डेली करंट अफेयर्स का ज्ञान मजबूत होता है उन्हे परीक्षा को पास करना आसान हो जाता है । आइए नजर डालते है आज की तारीख के कुछ महत्त्व करेंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर पर
Download SarkariExam Mobile App
प्रश्न: हाल ही में भारत अध्यक्षता में पहली ‘G-20 शेरपा’ बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है ?
उत्तर: उदयपुर।
प्रश्न: किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में अलग दिव्यांग विभाग स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर: महाराष्ट्र।
प्रश्न: हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने आरक्षण पर 2 संशोधन विधेयक पारित किए हैं ?
उत्तर: छत्तीसगढ़।
प्रश्न: किस राज्य ने हाल ही में 05 दिसम्बर को अपना ‘पराक्रम दिवस’ मनाया है ?
उत्तर: राजस्थान।
प्रश्न: Nios ने किसे हाल ही में अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है ?
उत्तर: विराट कोहली।
6 दिसंबर 2022 करंट अफेयर्स
5 दिसंबर 2022 करंट अफेयर्स
प्रश्न: हाल ही में अनीश थोप्पनी ने बैटमिंटन ‘एशिया जूनियर चैम्पियनशिप’ में U-15 वर्ग में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर: रजत।
प्रश्न: नेत्रहीनों के लिए हाल ही में तीसरे T-20 विश्वकप टूर्नामेंट का उद्धघाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर: गुरुग्राम।
प्रश्न: हाल ही में न्यूयॉर्क क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है ?
उत्तर: एस. एस. राजामौली।
प्रश्न: वनडे में हाल ही में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज कौन बने हैं ?
उत्तर: रोहित शर्मा।
प्रश्न: हाल ही में भारत का पहला ‘डार्क नाइट स्काई रिज़र्व’ कहाँ बनेगा ?
उत्तर: लद्दाख।
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक को सख्त बनाने के लिए विधेयक पारित किया है?
उत्तर- उत्तराखंड।
प्रश्न – हाल ही में भोपाल में आयोजित होने वाली 65वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में सरबजोत सिंह ने कौन सा पदक जीता है?
उत्तर- स्वर्ण पदक।
प्रश्न – हाल ही में गीता महोत्सव कब मनाया गया है?
उत्तर- 3 दिसंबर।
प्रश्न – हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी में पृथ्वी जैसे एवं पृथ्वी से 10 गुना बड़ा एक नए ग्रह की खोज की है?
उत्तर- NASA – नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एजेंसी।
प्रश्न – हाल ही में कोयला मंत्रालय ने कहां निवेशक सम्मेलन आयोजित किया है?
उत्तर – मुंबई।
प्रश्न – हाल ही में भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 4 दिसंबर।
प्रश्न – हाल ही में कहा पहली स्ट्रक्चरल ऑडिट नीति को लागू किया गया है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश (नोएडा)।
प्रश्न – हाल ही में रहने के लिए विश्व का सबसे महंगा शहर कौन सा घोषित हुआ है?
उत्तर – न्यूयॉर्क (अमेरिका)।
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने विकलांग व्यक्तियों की मानसिक पेंशन को बढ़ाने का निर्णय लिया है?
उत्तर- तमिलनाडु सरकार।
प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय जैव विविधता आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सी एल चंद्र रेड्डी।
प्रश्न – हाल ही में एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम कहां आयोजित हुआ है?
उत्तर- इंफाल (मणिपुर)।
प्रश्न – हाल ही में किस बैंक ने वैश्विक बैंकिंग शिखर सम्मेलन में भारत खंड के लिए बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर पुरस्कार 2022 जीता है
उत्तर – केनरा बैंक।
प्रश्न – हाल ही में किस कंपनी के सीईओ (सुंदर पिचाई) को भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- गूगल।
प्रश्न – हाल ही में किसने प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बास्टर्ड (GIB) शुरू करने का प्रस्ताव रखा है?
उत्तर- सुप्रीम कोर्ट।
प्रश्न – हाल ही में प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती कब मनाई गई है?
उत्तर- 3 दिसंबर।
Download SarkariExam App