CRPF GD Constable Recruitment 2022: सीआरपीएफ में जीडी कांस्टेबल पदों पर निकली बम्पर भर्ती, सभी 8वी पास यहाँ से आवेदन करें।
Video देखे पैसा कमाएं
CRPF GD Constable Recruitment 2022 :
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी किया है। सीआरपीएफ जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कुल 400 पद हैं। सीआरपीएफ की यह भर्तियां कुल 400 पदों पर निकाली गई हैं. जिसमें सुकमा में 128 पद, दंतेवाड़ा में 144 पद और बीजापुर में 128 पदों पर भर्ती होनी है. इन पर सीधी भर्तियां हो रही है. सीआरपीएफ जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदक का उम्र 18 से 28 वर्ष होना चाहिए। सेना भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है, उन्हे यह फॉर्म भरने से चूकना नहीं चाहिए। सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल के पद के लिए 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 (सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे) तक भर्ती रैलियां आयोजित कर रहा है। सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता, एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
• भर्ती का नाम : केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भर्ती 2022
• पदों का नाम : जीडी कॉन्स्टेबल पद
• पदों की संख्या : 400 पद
• बीजापुर – 128 पद
• दंतेवाड़ा – 144 पद
• सुकमा – • बीजापुर – 128 पद
• दंतेवाड़ा – 144 पद
• सुकमा – 128 पद
Download SarkariExam App
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
• सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल के पद के लिए 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 (सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे) तक भर्ती रैलियां आयोजित कर रहा है।
आवेदन फॉर्म शुल्क –
• सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
Reels Downloader
आयु सीमा –
• सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती का आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है।
शैक्षणिक योग्यता –
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना चाहिए।
• उम्मीदवार को गोंडी/ हबली भाषा का लेखन या बोलने का ज्ञान होना चाहिए।
वेतन –
• 21700 रुपये से 69100 रुपये
Download gb watsapp.app messenger
शारीरिक परीक्षण –
• ऊंचाई : 153 सेंटीमीटर
• सीना : 74.5 सेंटीमीटर
• वजन : ऊंचाई के अनुपात में दस फीसदी कम
दौड़ :-
• 24 मिनट में 05 किमी
कहां होंगी रैलियां –
रैलियां 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक निम्नलिखित स्थानों पर होंगी-
• बीजापुर – बीजापुर स्टेडियम, CRPF कैंप
• दंतेवाड़ा – डिस्ट्रिक्ट रिजर्व पुलिस लाइन, कर्ली, दंतेवाड़ा
• सुकमा – डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन, पुसामी पारा के पास, सुकुमा, 219 BN सीआरपीएफ, कोंटा, सुकमा