
Army AOC Recruitment 2022 : आर्मी ऑर्डनेन्स में मटेरियल असिस्टेंट पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे होगा आवेदन।
Video देखे पैसा कमाएं
Army Ordnance (AOC) Material Assistant Recruitment 2022 :
आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) मे मटेरियल असिस्टेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) में मटेरियल असिस्टेंट कुल 419 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है, उन्हे यह फॉर्म भरने से चूकना नहीं चाहिए। क्योंकि आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) मे बहुत वर्षों बाद किसी बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) मटेरियल असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर 2022 से 11 नवंबर 2022 तक किया जाएगा। आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) मटेरियल असिस्टेंट भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
• भर्ती का नाम : आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स (AOC) भर्ती 2022
• पदों का नाम : ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पद
• पदों की संख्या : 419 पद
• जनरल : 171 पद
• ओबीसी : 113 पद
• ईडब्ल्यूएस : 42 पद
• एससी : 62 पद
• एसटी : 31 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
• आवेदन की प्रारम्भिक तिथि : 22-अक्टूबर-2022
• आवेदन की अंतिम तिथि : 11-नवंबर-2022
• परीक्षा तिथि : जल्द ही
• एडमिट कार्ड उपलब्ध : जल्द ही
आवेदन फॉर्म शुल्क –
• जनरल : रु. 00
• इडब्ल्यूएस : रु. 00
• ओबीसी : रु. 00
• एससी : रु. 00
• एसटी : रु. 00
• पीडब्ल्यूडी : रु. 00
आयु सीमा –
• न्यूनतम उम्र : 18 वर्ष
• अधिकतम उम्र : 27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता –
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजूएट डिग्री या मटेरियल असिस्टेंट में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतन –
• रु. 29,200 से रु. 92,300